Blog

भिलाई में डिजिटल अरेस्ट का मामला, 54 लाख की ठगी के मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

भिलाई। प्रगति नगर रिसाली में पिछले दिनों सामने आए डिजिटल अरेस्ट के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के ठाने जिले से हैं और इन दोनों ने अपने खातों का उपयोग इस मामले में किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ठाने मुंबई से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लेकर पहुंची। विधिवत कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

बता दें इस मामले में प्रगति नगर रिसाली निवासी नम्रता चन्द्राकर ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रेल 2025 को मोबाइल 8473927649, 7077631410 एवं 7818090229 के धारक द्वारा स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर उनके पिता को विडियो काल किया। केनरा बैक का खाता को नरेश गोयल को बेचने व 2 करोड़ की मनी लांड्रिंग होने की बात करते हुए गिरफ्तारी का भय दिखाकर अलग अलग खातों में 29 अप्रैल से 29 मई 2025 के बीच 54 लाख 90 हजार ठगी की। इस मामले में नेवई पुलिस ने धारा 318 ¼4½ बीएनएस 67 ¼डी) आईटीएक्ट  कायम कर विवेचना में लिया गया।

office boy girl

विवेचना के दौरान इस मामले में उत्तरप्रदेश लखनऊ से दीपक गुप्ता , राजेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार व शुभम श्रीवास्तव को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। तलाशी के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि फ्राड की रकम 04 लाख रुपए आईसीआईसीआई बैंक शाखा मानपाडा जिला ठाणे महाराष्ट्र खाता नं 088401528050 जो कि चंदन बालकरण सरोज (30) के नाम पर है।

book now

इसके बाद एक विशेष टीम को महराष्ट्र रवाना किया गया कि आरोपी खाताधारक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि रूषिकेस जोशी ने खाते में रुपए आएंगे और उसके बदले कमीशन मिलने की बात कही तो उसने अपना खाता दे दिया। पुलिस को उसने बताया कि रूषिकेस उसे प्रति ट्रांजेक्शन 4 हजार रुपए कमीशन दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने रूषिकेस को भी गिरफ्तार किया और दुर्ग लेकर पहुंची। पुलिस ने दोनों के पास से मोबाइल एवं आधार कार्ड जब्त कर दोनों को जेल भेज दिया है।

The post भिलाई में डिजिटल अरेस्ट का मामला, 54 लाख की ठगी के मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button