कोंडागांव। कोंडागांव जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने सगे भाई पर दो साल तक लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता के अनुसार दो साल से उसका बड़ा भाई उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करवाया। भाई की धमकियों के चलते वह लंबे समय तक चुप रही, लेकिन लगातार अत्याचार और मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर आखिरकार वह घर से भाग गई। पांच दिन तक लापता रहने के बाद पीडि़ता ने साहस जुटाकर सिटी कोतवाली कोंडागांव पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।

पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है।

यह मामला समाज और कानून व्यवस्था दोनों के लिए चेतावनी है कि ऐसे अपराधों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई हो, ताकि पीडि़तों को जल्द न्याय मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

The post राखी का बंधन हुआ शर्मसार: दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो कराया गर्भपात appeared first on ShreeKanchanpath.