मध्यप्रदेश राज्य के लोगों के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है। प्रदेश में सरकार एक हाईवे को सिक्स लाइन में तब्दील करने हेतु लगभग 4000 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी। इस हाइवे के निर्माण से भोपाल और देवास के बीच में कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा वाहन चालकों को भी सफर में आसानी होगी।
2010 में किया गया था और पिछले 8-10 सालों में इस हाईवे पर वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 30 हजार वाहन इस हाईवे से होकर गुजरते हैं। इस फोरलेन रोड पर ओवरब्रिज की कमी और विभिन्न गावों में कट पाइंट के कारण हादसे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिस कारण से अब सरकार ने इसे सिक्स लेन में तब्दील करने का फैसला लिया है।