दंतेवाड़ा। नक्सली संगठन में सक्रिय एक लाख की ईनामी महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन नक्सलियों ने लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत सोमवार को दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कुमारी मोताय पदाम पिता स्व. रति पदाम उम्र 19 वर्ष निवासी वाकेली थाना बारसूर जिला दंतेवाड़ा (आमदई एलओएस सदस्य ईनामी 1 लाख रूपये)। उर्मिला कड़ती पति महेष कड़ती उम्र 21 वर्ष निवासी बांगापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)। मोहन उर्फ पोदिया ओयाम पिता स्व. बुधू राम ओयाम उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य )। सुखराम कड़ती पिता स्व. सुकलू उर्फ मुद्दा कड़ती उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी बेचापाल कड़तीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य )। देवा राम कुड़ामी पिता स्व. मुक्का कुड़ामी उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी रेवाली पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा (रेवाली आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य)। माना राम उर्फ फुपे मरकाम पिता स्व. गंगा राम मरकाम उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी बुरगुम नंदापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा (बुरगुम आरपीसी मिलिशिया सदस्य )।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को छग. शासन की पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ ही पुर्नवास नीति के तहत मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाने का आश्वासन दिया है। विदित हो कि दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 230 ईनामी सहित कुल 973 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

The post दंतेवाड़ा में एक लाख की ईनामी महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण appeared first on ShreeKanchanpath.