देश दुनिया

तिलक और हार्दिक की मेहनत गई बेकार, आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई को हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 में जीत की पटरी पर लौट आई है। आरसीबी ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। आरसीबी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 222 का टारगेट रखा, जिसके जवाब में एमआई ने 9 विकेट गंवाकर 209 रन जोड़े। आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई को हराया है। तिलक वर्मा (29 गेंदों में 56, चार चौके, चार सिक्स) और हार्दिक पांड्या (12 गेंदों में 42, तीन चौके, चार सिक्स) की मेहनत बेकार चली गई। दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी कर मुंबई की मैच में वापसी कराई थी मगर अंत पक्ष में नहीं रहा। क्रुणाल पांड्या ने चार, यश दयाल और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट हासिल किए। मुंबई ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में से चार गंवा दिए हैं। वहीं, आरसीबी ने चार मैचों में से तीन अपने नाम किए हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। यश दयाल ने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा (17) को बोल्ड कर दिया। रियान रिकेल्टन (17) चौथे ओवर में पवेलियन लौटे। विल जैक्स (22) और सूर्यकुमार यादव (28) ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। मुंबई ने 94 रनों पर चार विकेट खो दिए, जिसके बाद तिलक ने कप्तान हार्दिक के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों में 89 रनों की पार्टनरशिप की। मुंबई को आखिरी 18 गेंदों में 41 रन की जरूरत थी। हालांकि, तिलक 18वें और हार्दिक 19वें ओवर में आउट हो गए। मुंबई को 20वें ओवर में 19 रनों की दरकार थी लेकिन क्रुणाल पांड्या ने 6 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने मिचेल सैंटनर (8), नमन धीर (11) और दीपक चाहर (0) का शिकार किया और आरसीबी को जीत दिलाई।

इससे पहले, आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन जुटाए। बेंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए। विग्नेश पुथुर ने एक शिकार किया। वहीं, जनवरी के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाली तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी आरसीबी शुरुआत अच्छी नहीं रही। बोल्ट ने पहले ओवर में फिल साल्ट (4) को बोल्ड कर दिया।

इसके बाद, कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (22 गेंदों में 37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। कोहली कप्तान रजत पाटीदार के संग तीसरे विकट के लिए 48 रनों की पार्टनरशिप की। हार्दिक ने 15वें ओवर में कोहली और लियाम लिविंगस्टोन (0) का शिकार किया। ऐसे में पाटीदार ने जितेश शर्मा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़कर आरसीबी को 200 के पार पहुंचाया। पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार सिक्स शामिल हैं। जितेश 19 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने दो चौके और चार छक्के मारे। बोल्ट ने चार ओवर के स्पेल में 57 रन लुटाए। उन्होंने पहली बार आईपीएल में किसी मैच में पचास से ज्यादा रन खर्च किए।

MI 209/9 (20 ओवर)

RCB 221/5 (20 ओवर)

आरसीबी ने 12 रनों से जीता मैच

  आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 12 रनों से विजयी परचम फहराया है। क्रुणाल ने 20वें ओवर में 19 रन डिफेंड किए। उन्होंने महज 6 रन दिए और तीन विकेट चटकाए

हार्दिक पांड्या फिफ्टी से चूके

MI vs RCB Live Score: मुंबई का छठा विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा है। उन्हें हेजलवुड ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच कराया। हार्दिक ने 15 गेंदों में 42 रन जोड़े, जिसमें तीन चौके और चार सिक्स शामिल हैं। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार है। मिचेल सैंटनर 8 और नमन धीर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button