रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए प्रभावी हुई आचार संहिता मंगलवार से शून्य हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम परिणाम आने के बाद निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
बता दें नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही 20 जनवरी से छत्तीसगढ़ में आचार संहिता प्रभावशील हो गई थी। इसके बाद 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए जिसके परिणाम 15 फरवरी को घोषित हुए। इसके बाद तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराए गए। 24 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम परिणाम सामने आए। इसके बाद मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के प्रभाव को शून्य घोषित कर दिया है।
The post छत्तीसगढ़ में आचार संहिता का प्रभाव शून्य, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग की घोषणा appeared first on ShreeKanchanpath.