बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक शख्स ने खून की होली खेली। डौंडी थाना इलाके के मरकाटोला गांव में शख्स ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद उसने भी आत्महत्या की कोशिश की। मामला जिले के डौंडी थाना क्षेत्र का है।

पत्नी खून से लथपथ मृत हालत में मिली है। हत्या के बाद गांव में होली की खुशी मातम में बदल गई और गांव में सनसनी फैल गई। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की, हालांकि पड़ोसियों ने उसे बचा लिया। आरोपी का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी को मौत के घाट उतारा है। डौंडी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम यसोदा बाई गावड़े है, जबकि आरोपी पति का नाम आत्मा राम गावड़े है। घरेलू विवाद के चलते आत्मा राम ने गुस्से में अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते उसे फंदे से उतारकर तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डौंडी थाना समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। होली की खुशी मातम में बदल गई।
The post पति ने खेली खून की होली, कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की पत्नी की हत्या, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश appeared first on ShreeKanchanpath.