आयुष्मान प्रोत्साहन राशि में अनियमितता करने वालों पर सीएमएचओ मेहरबान
कवर्धा। स्वास्थ्य विभाग कवर्धा अपने भ्रष्टाचारियों को लेकर सुर्खियों में रहता ही है। मामला आयुष्मान प्रोत्साहन राशि में फर्जीवाड़ा कर दूसरों को मिलने वाले राशि को जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी और कुछ कर्मचारियों द्वारा सुनियोजित तरीके से लाखों की हेरा फेरा की गई थी ।इस मामले की पिछले वर्ष उप मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों से शिकायत की गई थी जिसका जांच टीम ने उच्च अधिकारियों को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है. किंतु विभाग के सीएमएचओ डॉक्टर B L राज उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने से पिछे हटते नजर आ रहे है
भ्रष्टाचारियों को सीएमएचओ लगातार संरक्षण दे रहे हैं।… विभाग की माने तो भ्रष्ट लोगों को लगातार संरक्षण देने में अग्रणी नजर आ रहे है।वहीं कई वर्षों से अपनी प्रोत्साहन राशि की इंतजार में हताश और निराश हो चुके कर्मचारी अपने काम को लेकर उत्साह मे नजर नहीं आ रहे है।
ना कार्यवाही हुआ ना रिकवरी …. सवाल उठता है कि दोषियों के खिलाफ आखिर कार्यवाही क्यों नहीं किया गया? भ्रष्ट लोगों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की जा रही है ऐसा प्रतीत होता है। आखिर क्यों भ्रष्ट कर्मचारियों को बर्खास्त नहीं किया गया क्यों निलंबित नहीं किया गया।कब होगी कार्यवाही अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कार्यवाही करती है या बस मजाक बनाकर आश्वाशन देती हैं