रायपुर। सिलियारी और मांढर स्टेशन के बीच गर्डर लांचिंग का काम 14 अप्रैल की रात 11 बजे से 15 अप्रैल की सुबह 3 बजे तक होगा। यानी कार्य चार घंटे तक चलेगा। इस दौरान 14 से 17 अप्रैल तक करीब 10 एक्सप्रेस और 22 मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।
इससे एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर करने वाले करीब 16 हजार 665 यात्री और 22 मेमू पैसेंजर ट्रेनों से करीब 22 हजार यानी कुल 36 हजार यात्रियों को असुविधा होगी। बता दें कि एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए यात्री करीब तीन माह पहले प्लान करते हैं और रिजर्वेशन करवाते हैं। ऐसे में ट्रेनों के अचानक रद्द होने उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अन्य ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। दूसरी ट्रेनों में टिकट मिलना भी मुश्किल है। ऐसे में उनकी यात्रा अधर में पड़ गई है।
अचानक ट्रेनें कैंसिल होने से 36 हजार से ज्यादा यात्री होंगे परेशान
परिवर्तित मार्ग से चलाने वाली गाड़िया:-
- बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 14 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
- गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 15 अप्रैल परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।