आजकल शादी ब्याह हो या कोई अन्य उत्सव सभी में हथियारों का प्रदर्शन आम हो गया है. कहीं-कहीं तो इन हथियारों के अवैध प्रदर्शन के कारण कई लोगों की जान भी चली जाती है, लेकिन फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे. ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी से आया है. मोतिहारी के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के झरोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगहा गांव में एक शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद पुलिस ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालापुर निवासी पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह अपने लाइसेंसी हथियार के साथ अपनी साली की शादी समारोह में शिरकत करने को पहुंचे थे. शादी समारोह में साली ने अपने जीजा के पिस्टल को हाथ में लेकर एक फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पिस्टल को हाथ में लेकर खिंचवाई फोटो
फोटो की जानकारी मिलते ही मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात से तत्काल एक टीम का गठन किया. वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर उनकी पहचान कराई जिसमें यह पता चला की पिस्तौल और बंदूक बालापुर निवासी पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह का है और वह अपनी साली की शादी में गए थे.
सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल
शादी समारोह में लड़की ने मेहंदी की रस्म पूरी होने के बाद अपनी धाक जमाने के लिए उस लाइसेंसी हथियार को अपने हाथ में ले फोटो खिंचवाई. साथी ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने बताया कि मेहंदी की रस्म के दौरान नाच गाने के बाद फोटो सेशन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान की यह फोटो ली गई थी, इसके बाद अब पुलिस सजग हो लाइसेंसी हथियार धारी अभय सिंह को खोजने में जुट गई है.
लगातार कर रही छापेमारी
जिला पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद झरोखर थाना की पुलिस ने पिस्टल और बंदूक दोनों हथियारों को जब्त करते हुए स्वलिखित आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. झरोखर थाना ने जीजा साली समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस दुल्हन के जीजा अभय कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
वायरल करने वालों को भेजा जाएगा जेल
वहीं दूसरी तरफ मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि हथियार लाइसेंसी हो या गैर लाइसेंसी उसका प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जप्त किए गए हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में जल्द ही हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.