फरवरी माह में कई ग्रह नक्षत्रों की स्थिति में बदलाव हो रहा है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। ऐसे ही नवग्रह के सबसे शक्तिशाली शनि हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते है जिसके कारण किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि पड़ती रहती है। ऐसे ही शनि की चाल बदलने के कारण बुध से 30 डिग्री दूरी पर होंगे, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब दो ग्रह कुंडली में एक-दूसरे से दूसरे और बारहवें भाव में हो या फिर एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, तो द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि और बुध को एक-दूसरे का मित्र माना जाता है। ऐसे में इन दोनों के संयोग से बना द्विद्वादश योग कई राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। बता दें कि इस समय शनि कुंभ राशि में और बुध मकर राशि में विराजमान है। बता दें कि 8 फरवरी को सुबह 3 बजकर 25 मिनट को शनि और बुध एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे।
वृषभ राशि (Vrishabh Zodiac)
इस राशि में शनि दशम भाव में और बुध नौवें भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होने वाली है। अचानक धन लाभ के साथ संपत्ति, घर और वाहन सुख भी हो सकता है। नौकरी को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। जिसका असर भविष्य में आपको काफी अच्छा देखने को मिल सकता है। आमदनी में जबरदस्त लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही धन बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। माता-पिता अपनी संतान की उपलब्धियां को देखकर काफी खुश नजर आएंगे।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र से खूब सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होने वाली है। इसके साथ ही नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो आपको कई अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में तरक्की के साथ वेतन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। छात्रों के लिए भी ये समय काफी अच्छा जाने वाला है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। कई यात्राएं भी कर सकते हैं।
मीन राशि (Meen Zodiac)
मीन राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि में बुध ग्यारहवें और शनि बारहवें भाव में विराजमान है।ऐसे में इस राशि के जातकों को भौतिक सुख की प्राप्ति हो सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे और समाज में आपका मान-सम्मान और लोकप्रियता बढ़ने वाली है। व्यापार में नए सौदे, नए समझौते या फिर कई नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी ये अवधि लाभकारी सिद्ध हो सकती है।