मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां गिट्टी एवं रेत के अवैध परिवहन के मामले में राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए 13 हाइवा जब्त किया है।
अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने और संलिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए राजस्व खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त रूप से सघन अभियान संचालित किया जा रहा है। जांच-पड़ताल टीम ने आज रायपुर रोड बायपास मुंगेली में गिट्टी एवं रेत का अवैध परिवहन करते 13 हाइवा को जब्त किया गया है। कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान के तहत आज जब्त हाईवा में 08 हाइवा में रेत एवं 05 हाइवा में गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि वाहन चालकों द्वारा परिवहन संबंधी अनुमति पत्र, रायल्टी या कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण जब्त कर पुलिस लाइन लालाकापा रक्षित निरीक्षक के सुपुर्द किया गया है। जांच टीम में तहसीलदार मुंगेली कुणाल पांडे, अतिरिक्त तहसीलदार सहित राजस्व अमला एवं सहायक उप निरीक्षक उपस्थित रहे।
The post मुंगेली में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई- गिट्टी एवं रेत के अवैध परिवहन नकेल, 13 हाइवा जब्त appeared first on ShreeKanchanpath.