पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। यह हादसा भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के कारण ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित है और अधिकारी इसे दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह की बताई जा रही है। तेज आवाज के साथ एक एक कर पांच डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। सभी डिब्बों में कोयला लोड था जो बिखर गया। स्थानीय लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे अफसरों ने राहत कार्य शुरू किया है। वहीं हादसा कैसे हुआ इसका कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल रेलवे द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।
The post Breaking News : पेंड्रा में रेल हादसा – मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे… घटनास्थल पर पहुंचे अफसर appeared first on ShreeKanchanpath.