बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। घाट उतरते समय एक अनियंत्रित डीजल टैंकर पलट गया, जिससे सड़क पर डीजल बहने लगा। घटना के बाद डीजल की लूट के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोग बाल्टी, डब्बा और गैलन लेकर डीजल भरने के लिए दौड़े। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। मामला जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा डीजल टैंकर फुलीडूमर घाट में अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने से डीजल सड़क पर बहने लगा। जैसे ही लोगों को पता चला संख्या में लोग अपने घरों से डीजल भरने के लिए बड़े-बडे डब्बे ले आए। सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी लोगों को वहां से भगाया। जेसीबी और हाइड्रा की मदद से टैंकर को उठाकर किनारे करवाया। घटना के कारण घाटी के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
The post बलरामपुर में पलटा टैंकर : डीजल लूटने लगी लोगों की भीड़… पुलिस ने खदेड़ा appeared first on ShreeKanchanpath.