जशपुर। जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में सप्ताह भर में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी का करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रार्थी से पहले पांच लाख लिए और उसके बाद लूट का बहाना बना दिया। खासबात यह है कि इस पूरे प्रकरण में नारायणपुर थाने में पदस्थ एक नगर सैनिक व पैरालीगल वालेंटियर भी साथ था। जब घटना की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो नगर सैनिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है; वहीं एक आरोपी फरार है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 61(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मो. हमीद अंसारी निवासी रेवतीपुर थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर ने 30 अक्टूबर 2024 को इस संबंध में थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 29 अक्टूबर को मो. अंसार अंसारी ने कहा कि एक स्कीम में 05 लाख रू. लगाओ और एक सप्ताह के भीतर 08 लाख रू. मिल जाएंगे। लालच में आकर प्रार्थी ने एक परिचित शिक्षक से 03 लाख, अपने भाई से 50 हजार रू. उधार पर लिया और स्वयं का 01 लाख 50 हजार रू. कुल 5 लाख रू. लेकर किराये के कार से मो. अंसार अंसारी के साथ अंबिकापुर से बतौली होते हुये दुर्गापारा पहुंचेे।
रास्ते में मो. अंसार अंसारी अपने मोबाइल फोन से अन्य व्यक्ति से बात करते हुये आ रहा था। वह व्यक्ति उनसे दुर्गापारा के पास मिला; वह वहां पर मोटर साइकिल से आया था। इसदौरान मो. अंसार अंसारी ने प्रार्थी से 5 लाख रू. लिए और दूसरे व्यक्ति के मोटर सायकल में बैठकर चला गया। इस दौरान प्रार्थी देखता रहा उनके पीछे-पीछे किराये के कार में ड्राईवर के साथ जा रहा था, कुछ दूर जाने के बाद मो. अंसार अंसारी एवं उक्त मोटर सायकल चालक दोनों रोड से गायब हो गये। प्रार्थी ने कई बार मो. अंसार अंसारी को कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
कुछ घंटे के पश्चात् मो. अंसार अंसारी ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि आपका 05 लाख रू. को लेकर आ रहे थे इसी दौरान नारायणपुर के अटल चौक के पास लूट हो गया है, इस बात को लेकर दोनों में काफी बहस-बाजी हुई। लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन थाना प्रभारी नारायणपुर एवं टीम को अलर्ट कर तत्काल कार्रवाई करने कहा गया। पुलिस द्वारा दबिश देकर संदेही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जांच के बाद आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से ठगी की घटना को अंजाम देना ज्ञात हुआ।
आरोपी अंसार अंसारी ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ थाने में पदस्थ नगर सैनिक अभ्यांजित कुजूर एवं पैरालिगल वालेंटियर बसंत यादव को पूर्व से ही अपने साथ घटना में सम्मिलित कर लिया था। अटल चौक के पास बुलाया था, तीनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। पूरी योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी मो. अंसार अंसारी के कब्जे से नगदी 50 हजार रू., नगर सैनिक अभ्यांजित कुजूर के कब्जे से 03 लाख रू. एवं बसंत यादव से घटना में प्रयुक्त आरोपी अभ्यांजित कुजूर का मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम. 6946 पैशन प्रो को जब्त किया गया है। प्रकरण में 01 आरोपी फरार है, वह अपने साथ नगदी 01 लाख 50 हजार रू. लेकर भागा है। पकडे गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
The post CG Breaking : एक सप्ताह में रकम दोगुनी करने का दिया झांसा, लूट का बहाना कर ठगी लाखों की रकम appeared first on ShreeKanchanpath.