कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में छुरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की भाभी ने अपनी जान गंवा दी। तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई और तीन बार पलटी खाते हुए सीधी खड़ी हो गई। हादसे में कार सवार व बाइक सवार चार लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छुरी निवासी पंजवानी के बड़े भाई नानक पंजवानी अपनी पत्नी साधना व पुत्र हितेश के साथ सोमवार की सुबह बिलासपुर गए थे। काम पूरा होने के बाद मंगलवार की सुबह लौट रहे थे। कार उनका हितेश चला रहा था। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रजकम्मा के पास बाइक क्रमांक सीजी 12 एपी 3261 के साथ टक्कर कार की आमने सामने से टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार तीन बार पलट कर पुन: सीधी होकर खडी हो गई। वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
बाइक सवार कुलदीप सिंह के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी है। साथ ही बाइक में सवार महिला समेत कार सवार नानक पंजवानी, उनकी पत्नी साधना व पुत्र भी घायल हो गए। राहगीरों ने आनन-फानन में एबुलेंस एवं डायल 112 को फोन किया। एंबुलेंस के पहुंचने पर घायलों को उपचार के लिए कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां चार लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी। उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान साधना की मौत हो गई। वहीं दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
The post कोरबा में आमने सामने भिड़े कार-बाइक, हादसे में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की भाभी ने गवांई जान appeared first on ShreeKanchanpath.