आलू, प्याज, टमाटर के साथ हरी सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों ने सितंबर माह की खुदरा महंगाई दर को नौ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर की खुदरा महंगाई दर 5.49 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि इस साल अगस्त की महंगाई दर 3.14 प्रतिशत थी। सितंबर में सब्जी-फल के साथ दाल की कीमतों से भी खुदरा महंगाई दर को समर्थन मिला।
पिछले डेढ़ माह से आलू, प्याज की कीमत 50-70 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है तो टमाटर के खुदरा भाव पिछले महीने 60-80 रुपए प्रति किलोग्राम थे जो फिलहाल 100 रुपये किलोग्राम के पार जा चुके हैं।