भिलाई। इंटरनेट के फैलते जाल ने सुविधाओं के साथ-साथ कई समस्याओं को भी जन्म दिया है, जिसमें से एक बड़ी समस्या साइबर फ्रॉड के रूप में सामने आई है। पिछले कुछ समय से दुर्ग-भिलाई जैसे शहरों में भी साइबर फ्रॉड का जाल तेजी से फैला है, जिसकी रोकथाम के लिए दुर्ग पुलिस पूरी तत्परता से अपने काम कर रही है। नागरिकों को जागरूक करने के लिए मुहिम भी चलाई जा रही है और उन्हें सावधान रहने की हिदायत भी दी जा रही है।
साइबर फ्रॉड के खिलाफ जिला पुलिस ने एक अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने चार अंकों का एक फोन नंबर लॉच किया है, जहां अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। पुलिस नागरिकों को भरोसा दिला रही है कि शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान की शुरुआत साइबर फ्रॉड से बचने और उसकी रोकथाम के लिए की गई है। 1930 नंबर डायल करने पर ऐसी सभी साइबर फ्रॉड और साइबर अटैक के कारनामों को उजागर करने के लिए इस नंबर के जरिए साइबर थानों और जांच अधिकारियों से कनेक्ट होकर ऐसे साइबर अटैक की पोल पट्टी खोली जा सकती है। माना जा रहा है कि 1930 साइबर ठगों के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगा।
5 से 19 अक्टूबर तक चलाए जा रहे इस अभियान में दुर्ग जिले के तमाम थाने और तमाम अधिकारियों ने यह बीड़ा उठाया है कि दुर्ग जिले से साइबर फ्रॉड को जड़ से समाप्त करना है। इसी कड़ी में सुपेला थाने के तमाम अधिकारी और कर्मचारी जागरूकता अभियान के तहत अपने मोबाइल में 1930 डायल नंबर को व्हाट्सअप स्टेटस में लगाकर लोगों से यह आह्वान करते नजर आ रहे हैं कि अगर किसी भी तरह से कोई साइबर फ्रॉड करता है तो उसकी जानकारी इस नंबर पर कॉल करके दी जा सकती है। पुलिस यह भरोसा भी दिला रही है कि शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों की सुविधा और सहायता के लिए सुपेला थाना तत्पर है और लोगों को जागरूक करने और जन जन तक साइबर ठगों से सावधान रहने का पैगाम पहुंचा रहा है।
सुपेला पुलिस जनजागरूकता के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। नागरिकों को बताया जा रहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टाल न करें। इसी तरह किसी अनजान नंबर से आने वाली लिंक को न खोलें। राशि ट्रांसफर की लिंक के माध्यम से लेन देन न करें। ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर सस्ते सामान बेचने का झांसा देने वालों से सावधान रहें। सुपेला पुलिस नागरिकों को यह भी बता रही है कि किसी भी कोड पर स्कैन केवल पेमेंट करने के लिए होता है, पेमेंट मांगने के लिए नहीं। इसी तरह यूपीआई से पेमेंट रिसीव करने वक्त भी सावधान रहें। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगी करने वाले लोग ऐसे ही तमाम किस्म के तरीके अपनाते हैं, जिसके जरिए आपकी एक क्लिक से आप ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए सावधान और सतर्क रहें।
The post साइबर फ्रॉड के खिलाफ़ सुपेला पुलिस की शानदार मुहिम, व्हाट्स एप के ज़रिए लोगों को कर रही जागरूक appeared first on ShreeKanchanpath.