दुर्ग। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात युवक की ईंट पत्थर से मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल साहू पिता गुड्डू साहू (25) निवासी राजीव नगर वार्ड क्र 2 दुर्ग, विशाल देवांगन पिता पंचराम देवांगन (24) निवासी ग्राम पैव्वारा थाना उतई जिला दुर्ग तथा किशन यादव पिता पवन यादव (22) निवासी राजीव नगर दुर्ग शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की।
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार आधी रात को सूचना मिली कि अरूण गुप्ता के घर के पास दरोगा गली मठपारा चंडी मंदिर के पास राजीव नगर निवासी दादू देशमाने को अनिल साहू, किशन यादव एवं विशाल देवांगन उर्फ गोलू द्वारा पुरानी रंजिश के कारण ईंट पत्थर से मारकर हत्या कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दादू देशमाने को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया।
घटना के बाद पुलिस ने आधीरात को ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने तीन नामजद सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद इस मामले में अनिल साहू, विशाल देवांगन और किशन यादव आरोपी निकले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस पूरी कार्रवाई में एसआई अमित अंदानी, दीन दयाल वर्मा, प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, सतीश साहू, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, प्रशांत पाटनकर, नवीन यादव, केशव कुमार, अलाउद्दीन शेख, किशोर भगत, डोमन साहू की सराहनीय भूमिका रही।
The post दुर्ग में युवक की ईंट पत्थर मारकर हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल appeared first on ShreeKanchanpath.