Blog

एक बार फिर रायपुर में खेलते दिखेंगे मास्टर ब्लास्टर सचिन… जल्द शुरू होने वाला है इंटरनेशनल-मास्टर्स लीग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खेलते दिखेंगे। राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर लीग T20 के मैच होंगे। रायपुर के अलावा मुंबई व लखनऊ में इसके मैच होंगे। 6 देशों के लीजेंड खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे।

बता दें इससे पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के नाम पर प्रतियोगिता दो बार हुई। दोनों ही बार क्रिकेट के दिग्गज लीजेंड्स रायपुर में खेलते दिख। दोनों ही दफे इंडिया लीजेंड्स ने इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया था। इस बार इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) का आयोजन हो रहा है। मुंबई तथा सचिन तेंदुलकर व  सुनील गावस्कर के इनिशिएटिव से आईएमएल शुरू होगी। गावस्कर को लीग का कमिश्नर बनाया गया है, वहीं तेंदुलकर लीग में खेलते नजर आएंगे।  सचिन के अलावा सहवाग, युवराज, मो कैफ, हरभजन, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी खेलते दिखेंगे।

ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका टीमें भी लेंगी हिस्सा
लीग में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा लेंगी। 6 देशों का टूर्नामेंट अब से हर साल होगा। पीएमजी स्पोर्ट्स ने इस लीग को कराने की जिम्मेदारी उठाई है। लीग को लेकर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि क्रिकेट भारत ही नहीं, दुनियाभर में तेजी से विकसित हो रहा है। लेकिन पिछले दशक में टी-20 ने तेजी से अपनी पहचान बनाई और नए फैन्स को इस खेल से जोड़ने पर मजबूर कर दिया। नए और पुराने फैन्स दिग्गजों को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हैं। वहीं लीग के कमिश्नर सुनील गावस्कर का कहना है कि टी-20 क्रिकेट के विकास ने खेल को नया मैजिक दिया है। IML की मदद से फैन्स अपने लीजेंड प्लेयर्स को फिर एक बार खेलते हुए देखेंगे। इस टूर्नामेंट के जरिए पुरानी यादों को ताजा कर सकेंगे।

The post एक बार फिर रायपुर में खेलते दिखेंगे मास्टर ब्लास्टर सचिन… जल्द शुरू होने वाला है इंटरनेशनल-मास्टर्स लीग appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button