छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने कोरिया में भी स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है। कोरिया में 3 दिन में शहरी एरिया में करीब 70 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। पुराने मीटर को बदलकर रोजाना स्मार्ट मीटर लगाने को काम चल रहा है। स्मार्ट मीटर को मोबाइल की तरह रिचार्ज करना पड़ेगा। यानि जितने का रिचार्ज करेंगे, उतनी ही घर में बिजली का उपयोग कर पाएंगे।
विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट डिजिटल मीटर (Smart meter) लगाने की योजना को मूर्त रूप देते हुए उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद पहले 2 महीने तक संचालन पोस्टपेड रहेगा। उसके बाद मीटर प्रीपेड कर दिया जाएगा
कोरिया के शहरी एरिया में 70 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। परियोजना कॉलोनी, हर्रापारा, प्रेमाबाग, बाजारपारा एरिया में स्मार्ट मीटर लगे हैं। सीएसपीडीसीएल के मुताबिक स्मार्ट मीटर लगने से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं में वृद्धि होगी।
सटीक व सही रीडिंग के साथ मोबाइल में बिजली खपत की पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही बिजली रिचार्ज व बैलेंस की जानकारी मोबाइल में ही देखी जा सकेगी।सीएसपीडीसीएल के मुताबिक (Smart meter) में मोबाइल के बैलेंस की तरह ही रिचार्ज कराना होगा। उपभोक्ता जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर उतनी ही राशि के बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे। स्मार्ट मीटर (Smart meter) को नि:शुल्क लगाया जाना है।
बैलेंस खत्म होने से पहले ही उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिए सूचित कर दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने के 2 महीने तक पोस्टपेड रहेगा। उसके बाद प्रीपेड में कंवर्ट कर दिया जाएगा। जूनियर इंजीनियर केशव चंद्रा की अगुवाई में पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर (Smart meter) लगाने का काम जारी है।
रिचार्ज खत्म तो बत्ती गुल, रुकेगी बिजली की चोरी
सीएसपीडीसीएल के मुताबिक बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर (Smart meter) लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी पर लगाम लगेगा। वर्तमान में ग्रामीण और शहरी एरिया में कई जगह चोरी की बिजली उपयोग करते हैं। जिससे बिजली कंपनी को हर साल बहुत बड़ा नुकसान होता है।कई बार मीटर रीडर समय पर प्रत्येक घर में नहीं पहुंच पाते हैं। इससे औसत बिल पकड़ा दिया जाता है। ग्रामीण अंचल में कई घरों में मीटर नहीं लगा है और बिजली बिल पहुंचने लगा है। ऐसी गड़बडिय़ों पर रोक लगेगी।