भिलाई। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की मुश्किले कम नहीं हो रही है। शनिवार को सुबह विधायक देवेन्द्र को गिरफ्तार करने बलौदा बाजार जिले का पुलिस बल उनके निवास पहुंचा। बलौदा बाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व पुलिस बल उनके निवास के बाहर उनके निकलने का इंतजार कर रही है। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद बंगले के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया और भारी हंगामा भी हो रहा है।
बता दें बलौदा बाजार बीतें दिनों गिरौदपुरी में जैतखाम को तोड़े जाने को लेकर भारी हंगामा हुआ। इस दौरान यहां हिंसा व आगजनी में करोड़ों की सरकारी संपत्ति स्वाहा हो गई। इस मामले में पुलिस ने कई उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है। जांच के दौरान सामने आया कि शांति पूर्वक प्रदर्शन करने वालों को कुछ जनप्रतिनिधियों ने हिंसक प्रदर्शन के लिए भड़काया था। इसमें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव का भी नाम आया। इसके बाद से विधायक देवेन्द्र यादव से इस मामले में पूछताछ का सिलसिला जारी है।
इस मामले में शनिवार को बलौदा बाजार पुलिस विधायक देवेन्द्र यादव को लेने उनके सेक्टर-5 स्थित बंगले पर पहुंची। सुबह 7 बजे बलौदा बाजार के एएसपी अभिषेक सिंह, सीएसपी व आधा दर्जन थानों के प्रभारियों सहित भारी पुलिस बल विधायक देवेन्द्र यादव के निवास पर जमी हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक समर्थकों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर विधायक समर्थकों व पुलिस के बीच तिखी बहस भी होती रही। फिलहाल पुलिस देवेन्द्र यादव के बाहर निकलने का इंतजार कर रही है।
The post Breaking News : विधायक देवेन्द्र को गिरफ्तार करने पहुंची बलौदाबाजार पुलिस, निवास के बाहर समर्थकों का हंगामा appeared first on ShreeKanchanpath.