भिलाई। मरीजों की जरूरत को देखते हुए समाज सेवी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी ने एक नेक पहल की है। भिलाई दुर्ग क्षेत्र में मरीजों को अस्पताल ले जाने या अस्पताल से घर ले जाने के लिए रियायती दर पर एम्बुलेंस की सुविधा दी जा रही है। संस्था द्वारा मात्र 100 रुपए में एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है।
समाज कल्याण में अग्रणी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते आ रही है। संस्था निःशुल्क चिकित्सा शिविर, गरीबो के लिए वस्त्र वितरण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, भंडारे का आयोजन आदि समय समय में करते आ रही है। समिति भिलाई दुर्ग क्षेत्र में मृत शरीर ले जाने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस की सेवा देते आ रही है। समिति के सभी सदस्यों का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक इस सुविधा का लाभ मिल सके। एम्बुलेंस के लिए संस्था द्वारा मोबाइल नंबर 6262888851 और 6262888852 जारी किया है जिस पर संपर्क कर जरूरत मंद अपने लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
The post जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी की नेक पहल, 100 रुपए में एंबुलेंस की सुविधा appeared first on ShreeKanchanpath.