देश दुनिया

कंप्यूटर लैब में घुसा सांप, मुस्कुराते हुए पकड़ने आई लड़की, हैरान लोग बोले- ‘दीदी थोड़ा तो डरो!

बारिश के मौसम में रेप्टाइल अक्सर खुले में आ जाते हैं और घरों में घुस जाते हैं. इस वजह से लोगों को बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है. कहीं अगर सांप घुस आया, तब तो लोगों की डर से हालत खराब हो जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक कंप्यूटर लैब में हुआ, जिसके बाद वहां के टीचर्स भी डर से थरथराने लगे. लैब में एक कंप्यूटर के पीछे बड़ा सांप छुपकर बैठा था. तुरंत ही एक लड़की को सांप (Brave girl catch snake in computer lab) पकड़ने के लिए बुलाया गया. लड़की जब पहुंची तो वो मुस्कुरा रही थी, उसके चेहरे पर डर की एक लकीर भी नहीं थी. उसने सांप को ऐसे पकड़ लिया, जैसे वो बच्चों का खेल हो. ये देखकर लोग काफी हैरान हो गए.इंस्टाग्राम यूजर @invincible._ajita बिलासपुर की हैं और एक प्रोफेशनल स्नेक कैचर हैं. उनके अकाउंट पर आपको कई ऐसे वीडियोज दिख जाएंगे, जिसमें वो सांपों को पकड़ते नजर आ रही हैं. पर जिस वीडियो (Girl catch rat snake behind computer video) की हम बात कर रहे हैं, वो तो काफी चौंकाने वाला है. अजीता को एक जगह पर बुलाया जाता है, जहां पर सांप देखकर लोग घबरा गए. ये जगह कोई स्कूल है या फिर कंप्यूटर सेंटर, ये तो नहीं पता, पर अजीता ने बहादुरी से वहां मौजूद टीचर्स के डर को दूर भगा दियासांप पकड़ने पहुंची लड़की
अजीता मुस्कुराते हुए कंप्यूटर लैब में घुसती हैं. पीछे खड़े लोग उन्हें सांप के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वो सीधे कंप्यूटर के पास जाती हैं और पीछे हाथ डालकर सांप को पकड़ लेती हैं. फिर वो बताती हैं कि वो एक धामन सांप है, जिसे इंडियन रैट स्नेक कहा जाता है. अजीता ने बताया कि ये सांप जहरीला नहीं होता है. लोगों ने पूछा कि बारिश के वक्त भी ये जहरीला नहीं होता? तब अजीता ने उनके कन्फ्यूजन को दूर करते हुए कहा कि सांप अगर जहरीला होगा तो वो 365 दिन जहरीला होगा, अगर नहीं होगा तो फिर वो कभी जहरीला नहीं होगा. फिर अजीता ने सांप को एक प्लास्टिक की बोरी में भर लिया और मुस्कुराते हुए अपने साथ लेकर चली गईं.वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- दीदी थोड़ा तो डरो, सांप की थोड़ी तो इज्जत करो! एक ने मजाक में कहा कि सांप सोच रहा होगा- अपना तो आतंक ही खत्म हो गया है. एक ने कहा- मैंने सोचा, कंप्यूटर मरम्मत करने जा रही है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button