सागर. बुंदेलखंड के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम पूरा हो गया है. 4 जुलाई को धाम पर बाबा बागेश्वर के दर्शन करने लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे. हर कोई उनके बर्थडे पर गिफ्ट लेकर पहुंचा था, लेकिन कुछ भक्तों ने ऐसे गिफ्ट दे दिए, जिन्हें देखकर धीरेंद्र शास्त्री भी हैरान रह गए
अशोकनगर जिले के मुंगावली से पल्लेदारी का काम करने वाला उनका भक्त बलवीर जन्मदिन पर हेलमेट लेकर पहुंच गया और जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो जवाब सुनकर दंग रह गए. भक्त का कहना था कि जब आप कथा सुनाने जाते हैं और गाड़ी से ऊपर खड़े होते हैं तो लोग फूल मारते हैं. हेलमेट लगाने से फूल आपके सिर में नहीं लगेंगे. यह सुनकर बाबा बागेश्वर प्रसन्न हो गए और उन्होंने अपने शिष्य मंडल से कह दिया कि अब उनका यह शिष्य जब भी बागेश्वर धाम आए. तो उन्हें हमसे जरूर मिलवाएं कोई रोक-टोक ना करें.चाय पत्ती को देखा तो बोले चाय बना कर ही दे देतेऐसे ही सागर जिले से एक भक्त उनके लिए चाय पत्ती लेकर पहुंच गया तो बाबा मंच से बोले कि कोई हमारे लिए पैसे ला रहा है कोई रुपए ला रहा है तुम चाय पत्ती देकर मुझे बर्बाद करना चाहते हो. इसका बाद उनका भक्त हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. बाबा ने कहा कि चाय पत्ती की जगह केतली दे देते, चाय बना कर दे देते, कप दे देते और बाद में खुश रहो कहकर आशीर्वाद भी दे दिया अनूठा भक्त बोला- आपकी उम्र मुझे लग जाएएक और भक्त बाबा के मंच पर पहुंच गया जो दृष्टिहीन था. जब बाबा ने पूछा कि मेरे जन्मदिन पर क्या किया तो वह कहने लगा कि आज डांस किया है और भगवान से प्रार्थना है कि आपकी उम्र भी मुझको लग जाए यह सुनकर बाबा बागेश्वर सहित वहां मौजूद लोग हंस पड़े. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने उसको माला पहनाई बोले विचित्र विचित्र भक्त सामने आ रहे हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर 3 जुलाई से ही लाखों की संख्या में लोग पहुंच गए थे उन्होंने भी अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए विशेष इंतजाम किए थे, ताकि कोई भी धाम से निराश न लौटे. हजारों लोगों ने उन्हें फूल, प्रसाद, नारियल, मिठाई, कपड़े सहित अन्य चीजें भेंट करके आशीर्वाद लिया.