बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। इस घटना में पिकअप वाहन का चालक भी घायल हो गया। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। घायल जवान व चालक का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सामरी क्षेत्र में बुधवार को कैंप शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान बुधवार देर रात 10वीं बटालियन रामचंद्रपुर से CAF के 3 जवानों की टीम पिकअप में सवार होकर चुनचुना पुंदाग के लिए निकली थी। इसी दौरान ब्रेकडाउन होने की वजह से भुताही मोड के पास बेकाबू पिकअप वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो जवानों की मौत हो गई वहीं एक जवान व चालक घायल हैं। घटना की सूचना के बाद बैकअप टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को पहले अस्पताल पहुंचाया। घायल जवान को जिला अस्पताल और ड्राइवर कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे में पिकअप वाहन बुरी तरहा क्षतिग्रस्त हो गया। देर रात हुए हादसे के कारण बैकअप टीम को रेस्क्यू में भी काफी दिक्कतों का सामना करन पड़ा था।
The post Big Breaking : सड़क हादसे में सीएएफ के दो जवानों की मौत और एक घायल, ड्राइवर भी चोटिल appeared first on ShreeKanchanpath.