भिलाई। दो दिन पहले कातुलबोड बटालियन स्थित पेट्रोल पंप में चाकूबाजी कर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में संजय नगर सुपेला निवासी राहुल उर्फ रहुलिया सिंह, कृष्णा नगर सुपेला निवासी करण चंद्राकर व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले 16 जून को संतोष करायत ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शाम 6:45 बजे प्रथम बटालियन पेट्रोल पंप परिसर में ऑटो चालक के साथ राहुल, करण व नाबालिग विवाद करने लगे। इस दौरान पंप में काम करने वाले राम चरण यादव, परमेश्वर, प्रमोद दुबे, रविशंकर सेन एवं अन्य लोग बीचबचाव करने पहुंचे। इस पर तीनों पेट्रोल पंप के कर्मियों से भिड़ गए। विवाद के दौरान तीनों ने पंप के कर्मचारी रविशंकर सेन पर चाकू से वार कर दिया और फरार हो गए।
गंभीर हालत में रविशंकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना स्थल के पास सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकाने पर दबिश दी गई। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा। इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे, एएसआई बीएल साहू, आरक्षक आत्मानंद कोसरे, गोपाल लामा, तुषार छदैया, जी. लक्ष्मीनारायण, आशीष यादव, जयनारायण यादव का विशेष योगदान रहा।
The post पुलिस की गिरफ्त में आए चाकूबाज, बटालियन के पेट्रोल पंप में युवक को चाकू मारकर हुए थे फरार appeared first on ShreeKanchanpath.