Blog

कल से नहीं खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी के कारण एक सप्ताह आगे बढ़ी छुट्टियां…. शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

भिलाई। छत्तीसगढ़ में तय समय पर मानसून की एंट्री नहीं होने और भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को एक सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। अब स्कूल 18 जून की बजाय 26 जून से खुलेंगे। इसी दिन स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव भी मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए “शाला प्रवेश उत्सव” की तिथि 18 जून से एक सप्ताह आगे बढ़ाने के दिये निर्देश।

— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 16, 2024

बता दें छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश 22 अप्रैल से 15 जून तक निर्धारित की गई थी। 16 जून रविवार होने व उसके दूसरे दिन 17 जून को बकरीद का अवकाश होने के कारण स्कूलों के खुलने का शेड्यूल 18 जून तय किया गया था। लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी तक तेज गर्मी व लू का प्रकोप थमा नहीं है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने शिक्षा विभाग को छुट्टियों को एक सप्ताह और बढ़ाने का निर्देश दिया। रविवार देर शाम शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पिछले वर्ष भी गर्मी के कारण छुट्टियों को बढ़ाया गया था और 26 जून को ही स्कूल खुले थे।

जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए, शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं के लिए  22 अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। वर्तमान में भी प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते राज्य शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में 16 जून 2024 से 25 जून 2024 तक वृद्धि करता है। 26 जून 2024 से शालायें प्रारंभ होगी।

The post कल से नहीं खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी के कारण एक सप्ताह आगे बढ़ी छुट्टियां…. शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button