बरगढ़, उड़ीसा, बरगढ़ जिला के भटली विधानसभा क्षेत्र से मेरा भांजा इराशीष आचार्य को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया था उन्होंने बीजू जनता दल के तीन बार के विधायक रहे एवं मंत्री रहे सुशांत सिंह के गुंडाराज को चुनौती देते हुए 26692 वोटो से हराकर उसे एवं खनन माफियाओं को चुनौती देते हुए जीत हासिल किए हैं विदित हो उड़ीसा विधानसभा में 147 में से भारतीय जनता पार्टी को 80 सिम मिली है एवं लोकसभा में 21 में से 19 सीटों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है 15 वर्षों के नवीन पटनायक सरकार को मात देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने डबल इंजन की सरकार बन रही है बन रही है। यहां किसानों के लिए ₹3100 धान क्विंटल किया गया है एवं सुभद्रा योजना के तहत मात्र शक्तियों को एक साथ₹50000 का एक बार में ही वाउचर प्रदान किया जाएगा जिसे वह कभी भी आहरण कर सकते हैं ऐसे ही अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते मोदी जी के गारंटी को मानते हुए उड़ीसा के मतदाता भाई बहनों ने उड़ीसा में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनाने का फैसला लिया और भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा एवं विधानसभा में भारी मतों से विजई बनाए
0 2,501 1 minute read