खेतों को जोतने के लिए ट्रैक्टर का प्रयोग किया जाता है. उसके पीछे हल लगा होता है. जब ट्रैक्टर चलता है, तो वो हल धरती के अंदर घुस जाता है और मिट्टी को खोद डालता है. इसके बाद ही किसान उसमें बीज डालने का काम करते हैं. पर क्या आपने कभी किसी को मोटरसाइकिल से खेत जोतते देखा है? इन दिनों एक व्यक्ति का वीडियो वायरल (motorcycle tilling machine viral video) हो रहा है, जिसमें वो खेत जोतने का गजब जुगाड़ करता नजर आ रहा है. इस शख्स ने मोटरसाइकिल को ही ट्रैक्टर बना दिया! दरअसल, उसने बाइक के पीछे लोहे का छोटा हल लगा दिया. लोग इसके आविष्कार को देख कमेंट सेक्शन में अपनी हैरानी जता रहे हैं. हालांकि, लोग इस जुगाड़ से सहमत नहीं लग रहे हैं इंस्टाग्राम अकाउंट @mia_farms पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक आदमी मोटरसाइकिल टिलिंग मशीन (Bike working like tractor tilling machine video) चलाता नजर आ रहा है. इसके जरिए सख्त मिट्टी को लूज़ किया जाता है. इसके जरिए रोपाई का काम किया जा सकता है. इस जुगाड़ को काफी दिमाग लगाकर बनाया गया है.बाइक को बना दिया ट्रैक्टर!
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने बाइक के पिछले हिस्से पर छोटे टिलर, यानी हल को लगा लिया है. वो लिवर के जरिए उस हल को ऊपर नीचे कर सकता है. हल को नीचे करने के बाद जैसे ही वो बाइक को आगे बढ़ा रहा है, जमीन की जोताई हो जा रही है. मिट्टी हल्की होकर आसानी से बाहर आ जा रही है. हालांकि, जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उनका कहना है कि खेतों में ये काम नहीं करेगा, क्योंकि ये ज्यादा गहरा नहीं जोत पाएगा. हालांकि, कैप्शन से समझ आ रहा है कि ये छोटे-मोटे प्लांटेशन के लिए बनाई गई मशीन है.वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 56 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि बाइक के इंजन इस तरह के कामों के लिए नहीं बने हैं. एक ने कहा कि ये देखकर समझ आ रहा है कि भारत में नौसिखिये नहीं टिक पाएंगे. एक ने कहा कि शख्स की क्लच प्लेट जल्द ही जल जाएगी. एक ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के लिहाज से तो ये ठीक है, पर ये टेक्नीक ज्यादा नहीं टिक पाएगी

0 2,501 2 minutes read