भिलाई। गर्मियों में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने गुरुवार को अफसरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि ग्रीष्मऋतु में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहे नागरिको को कठिनाईयो का सामना न करना पड़ें।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने अधिकारियो से कहा कि निगम क्षेत्र के हर घर को पानी मिले इसके लिए बिछाए गये पाईप लाईन में किसी प्रकार का लीकेज ना हो इसके लिए लिकेज का संधारण किया जाए। बैठक में अफसरों ने बताया कि मोहल्ले में लगे मोटर बोरवेल तथा हैण्ड पम्प की खराबी की जांच कर दुरूस्त करवाया जा रहा है आवश्यकतानुसार मांग के आधार पर टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था भी निगम द्वारा सुनिश्चित किया गया। लोगो को स्वच्छ और शुद्व पानी पीने को मिले इसके लिए सभी जोन के अलग-अलग स्थान से नागरिकों के घरों में जाकर पीने के पानी का सैंपल ले रहे हैं उसके बाद से जांच के लिए लैब में भेजते हैं।
785 सैंपल भेजे गए लैब
अधिकारियों ने बताया कि शहर से 785 पानी के नमुने लेकर फिल्टर प्लांट के लेब में जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से 778 सेंपल की जांच हो चुकी है जो कि ठीक पाए गए। शेष 8 सेंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। जांच के बद क्षेत्र में जल दुषित नहीं पाया गया। होने पर त्वरित रूप से स्त्रोंत का उपचार किया रहा है, जिससे क्षेत्र में जनजनित बिमारियों को प्रकोप न फैले साथ ही जल शुद्विकरण हेतु नागरिको में क्लोरिन टेबलेट का वितरण भी किया जा रहा है।
आरओ के पानी की भी कराई जाए जांच
बता दें प्राईवेट एजेंसी के द्वारा आरो फिल्टर प्लांट के माध्यम से पीने की पानी की सप्लाई की जा रही है। आरओ का का पानी जार में घर-घर पहुंच रहा है । आयुक्त देवेश ध्रुव ने आरओ प्लांट से निकलने वाले पानी की भी जांच किये जाने के निर्देश दिये है। आरो प्लांट प्लांट में मापदंडों का पालन किया जा रहा है कि नहीं इसका भी जांच कराइ जाए। जिससे नागरिको को शुद्व आरओ पानी पीने योग्य मिल सके। बैठक में अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण अभियंता, जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उपअभियंता सभी विभाग प्रमुख उपस्थिति थे।
The post गर्मियों में पेयजल समस्या पर फोकस : आयुक्त ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा- न हो साफ पानी की समस्या appeared first on ShreeKanchanpath.