भिलाई। जुनवानी स्थित चौहान ग्रीन वैली में पानी पर बवाल मचने के बाद स्थानीय विधायक रिकेश सेन रविवार को लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से बात की और पानी की समस्या का समाधान कैसे हो सकता है इसकी विस्तृत जानकारी दी। सोसायटी के लोगों ने विधायक रिकेश के सामने अपनी समस्या रखी और जल्द समाधान किए जाने की मांग की। इस दौरान रिकेश सेन ने निगम की पाइपलाइन से सोसायटी में पानी सप्लाई का आश्वासन दिया।
बता दें एक शनिवार को चौहान ग्रीन वैली में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था। लोगों ने सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोला और मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि बीते डेढ़ माह से यहां लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर हर माह 900 से 1000 रुपए लिए जाने के बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं है। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई घंटों तक सोसायटी में हंगामा होता रहा।
विधायक ने कहा सभी को मिलेगा पानी
लोगों के प्रदर्शन के बाद विधायक रिकेश सेन इस समस्या को संज्ञान में लिया और रविवार को लोगों के बीच पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि सोसायटी में मौजूद सभी घरों को पानी मिलेगा। भिलाई की पाइपलाइन से यहां पानी सप्लाई की जाएगी। सोसायटी में रहने वाले वे सभी जो भिलाई निगम के दायरे में आते हैं और वे सालाना टैक्स पटा रहे हैं वे 6000 रुपए के साथ विधिवत आवेदन कर नल कनेक्शन ले सकते हैं। इसका हर माह 250 से 300 रुपए औसतन बिल आता है जो कि सभी अफोर्ड कर सकते हैं। विधायक रिकेश सेन ने यह भी कहा कि सोसायटी वाले सभी लोग प्रक्रिया शुरू कर दें तो एक साल के भीतर लोगों को नल कनेक्शन मिल जाएंगे।
The post Bhilai : चौहान ग्रीन वैली में पानी पर बवाल के बाद पहुंचे विधायक रिकेश, लोगों को बताया कैसे होगा समाधान appeared first on ShreeKanchanpath.