बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। आए दिन इस मामले में पुलिस की कार्रवाई हो रही है इसके बाद बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं है। नशीली दवाओं का सेवन कर नशे की हालत में क्राइम भी काफी बढ़ गया है। पिछले दिनों बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में गैंगवार हुआ और उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने नशीली इंजेक्शन सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नाबालिग हैं जो लंबे समय से इस करोबार में लिप्त हैं।
बिलासपुर में बदमाश बेखौफ होकर नशे के सामान का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सरकंडा इलाके में चाकूबाजी और मारपीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक युवक और 2 नाबालिगों को पकड़ा। उनके पास से 375 प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। तीनों बदमाश नशे का यह सामान सरकंडा, सिविल लाइन, तोरवा और कोनी सहित शहर की निचली बस्तियों में बड़े पैमाने बेच रहे हैं। नशे के आदी बदमाश बेखौफ होकर मारपीट, चाकूबाजी जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं।
गैंगवार में शामिल रहे हैं बदमाश
सरकंडा पुलिस ने गैंगवार की घटना के बाद आरोपियों की पता तलाश शुरू की थी। इस दौरान पता चला कि सरकंडा इलाके में हुई चाकूबाजी और गैंगवार में अशोक नगर के रहने वाले बदमाश शामिल हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नन्हे सोनी (21) नाम के युवक को पकड़ा। पुलिस को नन्हे सोनी के बाद भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन मिले। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर नशीले इंजेक्शन बेचता है। पुलिस ने उसके पास से 375 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
नशे में बदमाशों ने मचाया था उत्पात
बता दें सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर में बदमाश युवकों ने दो दिन पहले महिला के घर घुसकर गंभीर वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान बीच-बचाव करने आई एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और नशे का कारोबार करने वाले बदमाशों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। खासकर आदतन व निगरानी बदमाशों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
The post CG Crime : बिलासपुर में गैंगवार के बाद नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशीली इंजेक्शन के साथ तीन गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.