Blog

दुर्ग एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई, एक एएसआई सस्पेंड और दो को किया लाइन अटैच

भिलाई। कोर्ट का आदेश न मानने व वाहन चोरी की रिपोर्ट न लिखने के कारण तीन पुलिस कर्मियों पर एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने कार्रवाई की है। इनमें दो एएसआई और एक महिला आरक्षक शामिल है। एसपी ने कोर्ट के निर्देशों का पालन न करने के लिए एक एएसआई संजय कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया। वही वाहन चोरी के मामले में रिपोर्ट नहीं लिखने पर एक एएसआई सुभाष चंद्र बोरकर और केस डायरी समय पर नहीं पहुंचाने पर महिला आरक्षक नूतन साहू को लाइन अटैच कर दिया गया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग पुलिस के सभी स्टाफ को निर्देशित किया था कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की ओर से प्राप्त आदेश या निर्देश का अच्छी तरह से अवलोकन कर एसपी को उससे अवगत कराना है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में पदस्थ एएसआई संजय कुमार साहू ने हाईकोर्ट के आदेश को एसपी के संज्ञान में लाए बिना थाना प्रभारी को कार्रवाही के लिए भेज दिया। हाईकोर्ट ने रंजीत कंडरा उर्फ सोमनाथ की द्वारा दायर याचिका के संबंध में 26 अप्रैल 2024 को दिशा निर्देश दिए थे। एसपी ने इस लापरवही माना और उसे सस्पेंड कर दिया है।

इसी तरह पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ एएसआई सुभाष चन्द्र बोरकर ने बीते 10 मई को अपनी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे बजरंग पारा वसुंधरा नगर भिलाई निवासी आकाश सिंह से दुर्व्यवहार किया और उसकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी। इसके अलावा महिला थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक नूतन साहू दहेज के प्रकरण के एक मामले की विवेचना कर रही थी। 10 मई को प्रकरण की केश डायरी दुर्ग न्यायालय द्वारा मांगी गई थी। इसके बाद भी महिला प्रधान आरक्षक ने केश डायरी न्यायालय में पेश नहीं की। इतना ही नहीं वो न्यायालय गई और न्यायालय परिसर में ही आरोपी के अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने लगी। उक्त दोनों मामलों में एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन अटैच कर दिया।

The post दुर्ग एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई, एक एएसआई सस्पेंड और दो को किया लाइन अटैच appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button