नया घर खरीदते ही लोग उसे अपने हिसाब से रिनोवेट करवाते हैं, ताकि आगे कोई दिक्कत न आए. उसमें अच्छी-अच्छी चीजें लगवाते हैं. मन मुताबिक इंटीरियर करवाते हैं. इंग्लैंड में रहने वाले एक शख्स ने भी यही सोचकर अपने किचन को ठीक कराने का फैसला किया. लेकिन जब फर्श की खुदाई हो रही थी, तभी नीचे से खट-खट की आवाज आने लगी. उन्हें लगा कि शायद ईंट या पत्थर नीचे होगा. लेकिन जब मिट्टी हटाई, तो देखकर दंग रह गए. नीचे 400 साल पुराना गड़ा हुआ खजाना छिपा हुआ था. यह देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें फटी रह गईं.डोरसेट के रहने वाले बेट्टी और रॉबर्ट फूक्स ने कुछ समय पहले ही नया घर खरीदा था. अंदर काफी कुछ ठीक नहीं था, जिसे रिनोवेट कराने की जरूरत थी. उन्होंने एक ठेकेदार को जिम्मेदारी दी. किचन के फर्श पर काफी कंक्रीट, मिट्टी भरी हुई थी. रॉबर्ट फूक्स ने बताया, जब हमने इसे हटाने के लिए फर्श की खुदाई शुरू की तो कुल्हाड़ी मारते समय नीचे से खट-खट की आवाज आने लगी. जैसे ही मजदूरों ने वहां से मिट्टी हटाई, देखकर दंग रह गए. सिक्कों से भरा एक चमकीला सिरेमिक बर्तन नजर आया. इसके अंदर 1,000 से अधिक सोने और चांदी के सिक्के एक पोटली में बांधकर रखे हुए थे.63 लाख रुपये लगाई गई कीमत
रॉबर्ट फूक्स ने इन्हें एक एक्सपर्ट को दिखाया, तो उन्होंने बताया कि यह खजाना संभवतः प्रथम गृहयुद्ध के दौरान छिपाया गया था. उन्होंने इसे ब्रिटिश संग्रहालय भेजने की व्यवस्था की, जहां इसे साफ किया गया. संग्रहालय के अधिकारियों ने बताया कि सिक्कों को लगभग 1642 और 1644 के बीच जमा किया गया था. इन पर लिखी तारीखें इस ओर इशारा करती हैं. इन सिक्कों को जब नीलामी में रखा गया, तो इनकी कीमत 75,900 डॉलर यानी लगभग 63 लाख रुपये लगाई गई.एक सोने का सिक्का 6,260 डॉलर में बिका
नीलामीकर्ता ड्यूक के अनुसार, खजाने में साधारण सिक्सपेंस से लेकर, सोने से बने यूनाइट सिक्के तक थे. इन पर सम्राट एडवर्ड VI , मैरी और उनके पति फिलिप, एलिजाबेथ प्रथम, जेम्स प्रथम और चार्ल्स प्रथम के दृश्य थे. 23 अप्रैल को नीलामी के दौरान कई सिक्के व्यक्तिगत रूप से या समूहों में बेचे गए. चार्ल्स प्रथम का एक सोने का सिक्का 6,260 डॉलर में बिका. कई तो अपनी अनुमानित मूल्य से कहीं ज्यादा कीमत पर बिके. बेट्टी फ़ूक्स ने द गार्जियन को बताया, अगर हमने फर्श को तोडने की कोशिश न की होती, तो शायद हम इस खजाने तक नहीं पहुंच पाते. हम सौभाग्यशाली थे कि हमें यह मिला
0 2,500 2 minutes read