रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिया गया। टॉप 10 की लिस्ट में 10वीं से 59 व 12वीं में 20 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को दोनों कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों से सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। इस दौरान उन्होंने टॉपर्स विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सीएम साय ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी टॉपर बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। इस दौरान कई बच्चों आईएएस, किसी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और किसी ने बैंकिंग सेक्टर में जाने बात कही। सीएम साय ने उनकी हर मनोकामना पूरी होने की कामना की। साथ ही उन्हें लगातार परिश्रम करते रहने को कहा। बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों सहित उनके अभिभावकों और गुरुजनों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बच्चों के लिए अपने मुख्यमंत्री से इस तरह अचानक रुबरू होना बेहद आनंददायक अनुभव रहा है।
The post सीजी बोर्ड के टॉपर्स विद्यार्थियों से सीएम साय ने की वीडियो कॉलिंग, बेहतर भविष्य की दी शुभकामनाएं appeared first on ShreeKanchanpath.