मई के शुरुआत में कई जगहों पर बैंक बंद रहे। आने वाले दिनों में देश के कई राज्य और शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा लोकसभा चुनाव और अन्य खास अवसर के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। कुछ राज्यों में लगातार 2 दिन, कहीं लगातार 3 दिन तो कहीं लगातार 4 दिन, बैंकों की छुट्टी रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट (RBI Bank Holiday List) महीने की शुरुआत से पहले ही जारी कर दी थी, आइए जानते हैं मई में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं?
कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
देश भर में चुनावी (Lok Sabha General Election 2024) माहौल चल रहा है। अब तक तीन फेज की वोटिंग हो चुकी है। जबकि, चौथे फेज की वोटिंग 13 मई 2024 को होने वाली है। इस दौरान कुछ जगहों पर पब्लिक हॉलिडे है। जबकि, इस दिन से पहले 10 मई को अक्षय तृतीया है और इस अवसर पर भी कई जगह बैंक बंद रहेंगे।
लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
10 मई 2024- कर्नाटक में बसव जयंती (Basava Jayanti) या अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
11 मई 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे।
12 मई 2024- रविवार होने के कारण देश भर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
13 मई 2024- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के कारण श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 मई 2024- राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
19 मई 2024- रविवार होने के कारण देश भर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
20 मई 2024- लोकसभा आम चुनाव 2024 के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
23 मई 2024- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर चंडीगढ़, त्रिपुरा, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
25 मई 2024- लोकसभा चुनाव/ नजरूल जयंती/ चौथे शनिवार के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
26 मई 2024- रविवार होने के कारण देश भर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।