दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में शराब खरीदने को लेकर विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई। घटना बुधवार रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। शराब खरीदने को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो एक चाकू से गले में वार कर दिया। चाकू के हमले से युवक वहीं गिर गया और अत्याधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को मरच्यूरी पहुंचाया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलगांव थाना क्षेत्र स्थित शराब की दुकान में बीती शराब खरीदने काफी भीड़ लगी हुई थी। प्रमोद साहू नाम का शख्स भी शराब खरीदने पहुंचा था। भीड़ के कारण प्रमोद साहू का एक अन्य युवक से विवाद हो गया। विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान दूसरे युवक ने जेब से चाकू निकाला और प्रमोद साहू के गले में ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गया। चाकू के वार से प्रमोद खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल दुर्ग भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को दुर्ग मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। इधर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The post Durg Crime : शराब की दुकान में शराब खरीदने को लेकर हुआ विवाद, युवक की हत्या कर भागा बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.