भिलाई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। दुर्ग लोकसभा में दोपहर 3 बजे 58.06 फीसदी वोटिंग हो गई है। इस दौरान पाटन में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार दुर्ग लोकसभा के पाटन में 66.92 फीसदी, दुर्ग ग्रामीण में 61.23, दुर्ग शहर में 53.9, भिलाई नगर में 51.08, वैशाली नगर में 51.86, अहिवारा में 61.85, साजा में 56.91, बेमेतरा में 59.42 और नवाागढ़ में 58.46 फीसदी मतदान हुआ है।
The post दुर्ग में दोपहर 3 बजे 58 फीसदी वोटिंग, पाटन और अहिवारा में सर्वाधिक मतदान appeared first on ShreeKanchanpath.