देश दुनिया

मार के दिखा दम है तो…’ शिक्षिका लेट पहुंची स्कूल, प्रिंसिपल ने कर दी थप्पड़ों की बरसात, फाड़ डाले कपड़े

आगरा: हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में फेशियल कराते हुए पकड़ी गई महिला प्रिंसिपल का वीडियो वायरल हुआ था. मामला ठंडा हुआ नहीं था कि प्रदेश के आगरा जिले के एक स्कूल के शिक्षिकाओं के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूल के प्रिंसिपल ने को कथित तौर पर देर से आने पर एक शिक्षिका की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उसके साथ उसका ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है.वायरल वीडियो, आगरा के सीगना गांव के एक पूर्व-माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. इसमें प्रिंसिपल न सिर्फ शिक्षिका गुंजन चौधरी के साथ मारपीट की, बल्कि उनके कपड़े को फाड़ दिया. महिला प्रिंसिपल ने शिक्षिका पर हमला करते हुए उसके मुंह पर थप्पड़ मारा. वीडियो बना रही महिला टीचर के साथी ने कैमरे पर उसके चोट को दिखाया.वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रहा है कि, मैडम ये बदतमिजी है, आपको ये शोभा दे रहा है, चढ़ कर कैसे मार सकती हैं. बना लीजिए वीडियो. वहीं वीडियो बना रही टीचर गुंजन की लगी चोट की निशान को वीडियो को दिखाती है. वहीं इश वीडियो में प्रिंसिपल का ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है.

स्कूल का समय ख़त्म होते-होते उनका दूसरा एपिसोड शुरू हुआ, जिसमें दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को ‘बेशरम औरत’ कहा और स्कूल में देर से आने का आरोप लगाया. दोनों शिक्षिकाओं ने अपनी लड़ाई के दौरान अभद्र भाषा का भी सहारा लिया, जो न तो स्कूल के लिए उपयुक्त था और न ही उनके पेशे के लिए.

वीडियो में दोनों के बीच लड़ाई के दौरान यह भी कहते हुए सुना गया, “मार के दिखादे अगर दम हैं तो. क्या कर लेगी तू और तेरा ड्राइवर.” प्रिंसिपल कहते हुए दिख रही है, “किसी की दादागिरी नहीं चलेगी यहां.” बाद में प्रिंसिपल ने घायल शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button