दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान दिवस वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसमें जिले से 50 कर्मचारीयों की ड्युटी लगाई गई। जिले में हो रहे मतदान व मतदान केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही थी। यह कार्य सुबह 5 बजे से प्रारंभ किया गया जो मतदान कार्य समाप्ति तक निरंतर की जाएगी।
चिप्स की निदेशक श्रुति अग्रवाल ने बताया कि जिले के कुल 755 मतदान केंद्रों में निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कैमरे बूथ के लिए उन स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां अच्छी नेटवर्किंग है। प्रत्येक केन्द्र में दो कैमरे लगे हुए हैं, एक अंदर और एक बाहर। 1510 कैमरा लगाया गया है। लाईव प्रसारण की जिम्मेदारी आईटी विभाग द्वारा की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र के एआरओ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया लाईव देख रहे हैं।
The post दुर्ग जिले के वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम से 755 मतदान केंद्रों में रखी जा रही है नजर appeared first on ShreeKanchanpath.