आठ से 31 मई तक अलग- अलग तिथियों में रद रहेंगी 22 ट्रेनें
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रेलवे स्टेशन एलएचएस पुशिंग का कार्य किया जाएगा। 8 से 10 मई तक और 19 से 30 मई तक होने वाले इस कार्य के चलते 22 ट्रेनें अलग- अलग तिथि में रद रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी भी होगी। लेकिन, रेलवे का मानना है कि जब तक अधोसंरचना के कार्य पूरे नहीं होंगे, ट्रेनों के परिचालन में सुधार के साथ- साथ गति नहीं आएगी। रेल प्रशासन इसीलिए अलग- अलग सेक्शनों में योजना बनाकर कार्य पूरा कर रहा है। यह काम भी इसी का हिस्सा है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
8 से 10 मई तक 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 9 से 11 मई तक 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
8 से 10 मई तक 08713 गोंदिया-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 9 से 11 मई तक 08716 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 9 से 11 मई तक 08756 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 9 से 11 मई तक 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 8 से 10 मई तक 08754 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 8 से 10 मई तक 08755 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 8 से 10 मई तक 08714 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 8 से 10 मई तक 08715 बालाघाट-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।
– 8 से 10 मई तक 08281 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- तिरोडी पैसेंजर स्पेशल।
– 8 से 10 मई तक 08284 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल।
– 8 से 10 मई तक 08283 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल।
– 8 से 10 मई तक 08282 तिरोडी- सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर स्पेशल।
– 6 से 08 मई तक 18109 टाटानगर-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
– 8 से 10 मई तक 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- टाटानगर एक्सप्रेस।
– 8 से 10 मई तक 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस।
– 9 से 11 मई तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस।
– 08, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 व 31 मई को 11755 सुभाष चंद्र बोस-रीवा एक्सप्रेस।
– 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 28 व 30 मई को 11756 रीवा- सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस।
– 19 से 30 मई तक 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस।
– 20 से 31 मई तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस।