Blog

Weather Update: 45-46 डिग्री की गर्मी के लिए रहें तैयार! रायपुर-दुर्ग में पारा 42 पार, अगले चार दिनों में तीन से चार डिग्री बढ़ेगा तापमान

रायपुर (श्रीकंचनपथ न्यूज़)। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों में तापमान के तीन से चार डिग्री चढऩे की संभावना जाहिर की है। वर्तमान में राज्य के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार है। वहीं रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर जैसे मैदानी इलाकों में पारा 42 डिग्री के आसपास है। इन हालातों में मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों में पारा 45 से 46 डिग्री होने की बात कही है। हालांकि राहतभरी खबर यह है कि इस दौरान हीट वेव चलने की संभावना नहीं है।

पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी जमकर सितम ढा रही है। तेज धूप और गर्म हवाओं से लोगों का हाल बेहाल है। भीषण गर्मी के बढऩे के बाद लोगों को लू से बचाव के लिए अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों में तापमान तीन डिग्री तक बढ़ेगा। शुरुआती मई में रायपुर सहित पूरे राज्य में गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य का सर्वाधिक तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है। बुधवार को रायगढ़ का तापमान अन्य शहरों को पीछे छोड़ते हुए 43.9 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं महासमुंद, डोंगरगढ़, तिल्दा जैसे इलाकों में भी गर्मी का तेज प्रभाव दिखा। मंगलवार को डोंगरगढ़ में पारा 44 डिग्री तक चढ़ गया था।

जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप
मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी का प्रकोप अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा। रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर में आज गुरुवार को आकाश साफ रहा। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है। इससे पहले आज सुबह से ही तेज धूप होने के कारण गर्म हवाएं चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरूवार को दुर्ग का अधिकतम तापमान करीब 42.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश भर में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है।

स्वास्थ्य विभाग ने किया सतर्क
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों को लू से बचाव के लिए सतर्क रहने को कहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है। घर से बाहर निकलते समय धूप से बचाव के लिए स्कार्फ या अन्य साधन उपयोग में लाने के लिए कहा गया है।

अभी हीट वेव के आसार नहीं
रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक चंद्रा ने जानकारी दी है कि इस बार फिर से मौसम का पैटर्न चेंज हुआ है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार है, लेकिन प्रदेश में अभी हीट वेव के आसार नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम से चल रही हैं। इसके चलते गर्म हवाओं का असर नहीं है।

मई का महीना रहेगा गर्म
छत्तीसगढ़ में अप्रैल का महीना काफी ठंडा रहा, जबकि मई का महीना गर्मी के लिहाज से ज्यादा परेशान करने वाला है। मई में पारा 43 के पार जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ और आसपास के सरहदी राज्यों में बादल छंटने के साथ ही कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस वजह से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अभी बारिश की संभावना भी नहीं है।

The post Weather Update: 45-46 डिग्री की गर्मी के लिए रहें तैयार! रायपुर-दुर्ग में पारा 42 पार, अगले चार दिनों में तीन से चार डिग्री बढ़ेगा तापमान appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button