अंबिकापुर। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई हैं। गर्मी को इसका कारण बताए या तकनीकी खामियां। ताजा मामले में सरगुजा जिले के अंबिकापुर में बीती रात चार्जिंग में लगे स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। इससे दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने के बाद घर में 9 लोग फंस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना सरगुजा जिला के अंबिकापुर नगर के रिहायशी क्षेत्र कुंडला सिटी की है। यहां रहने श्याम मोबाइल के संचालक आशीष अग्रवाल ने अपने मकान की पार्किंग में इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग में लगाया और उसके बाद परिवार के लोग खाना खाकर सोने चले गए। रात लगभग पार्किंग में चार्ज में लगे इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट हो गया और पार्किंग में रखे बड़े-बड़े कार्टून में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और दो मंजिला मकान को चपेट में ले लिया।
आग को देखकर आसपास के लोग बाहर निकल गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद अम्बिकापुर फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड टीम ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आगजनी में दोनों मंजिलों में रखा सामान पूरी तरह से जल गया है और कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा। मंगलवार तड़के 3:30 बजे तक आग बुझाने व रेस्क्यू काम चलता रहा। आगजनी से करीब 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान जताया है।
9 लोग फंसे थे मकान में, पुलिस ने किया रेस्क्यू
मकान में आग लगने की सूचना के बाद थाना कोतवाली पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और देखा कि मकान के अंदर कुल 9 लोग फंसे हैं। लगातार आग फैल रही थी। इसे देख पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस ने मकान के पीछे से चढ़कर प्रथम तल का खिड़की ग्रिल तोड़कर अग्निशमन वाहन की सहायता से 3 बच्चों सहित सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस आग ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहन के खतरे से अवगत कराया है। चार्जिंग के दौरान ब्लास्टिंग से राजधानी रायपुर में एक घर जलकर खाक हो गया था।
The post CG Breaking : इलेक्ट्रिक स्कूटी ने मचाई तबाही, चार्जिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट… दो मंजिला मकान जलकर खाक appeared first on ShreeKanchanpath.