बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बीती राज बड़ा हादसा हो गया। पारिवारिक समारोह से लौट रहे पिकअप में सवार लोगों की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 23 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने रेस्क्यू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर अपनी संवेदना जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बेमेतरा थाना इलाके के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े मिनी ट्रक से पिकअप टकराई। यह दुर्घटना रविवार देर रात लगभग 2 बजे के बाद कठिया गांव के पास हुई। तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद सभी मालवाहक वाहन में सवार होकर अपने गांव पथर्रा लौट रहे थे लौट रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकराई और अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 35 से ज्यादा लोग सवार थे। लौटते वक्त रात में सामने से आ रहे वाहन की लाइट के कारण पिकअप चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और हादसा हो गया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी को घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में मरने वालों में भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अगनिया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6), ट्विंकल निषाद (5) और टिकेश्वरी निषाद(5) के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में घायल 23 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा, SP रामकृष्ण साहू और विधायक दीपेश साहू जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और 4 गंभीर घायलों को रायपुर एम्स भेजा। इनमें से एक की हालत गंभीर है। उसके सिर पर चोटें हैं, जबकि अन्य 3 के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। इस मौके पर विधायक दीपेश साहू ने कहा कि हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहा है।
The post Big accident in Bemetra : मालवाहक वाहन में सवारी, सड़क किनारे ट्रक से भिड़ंत… 9 लोगों की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.