Blog

दुर्ग पुलिस ने निकाली बाइक रैली, 100 फीसदी मतदान का संकल्प लेकर शहर में घूमे अफसर

भिलाई। लोकसभा चुनाव में 100 फीसदी मतदान को लेकर रविवार को जिला पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने बाइक रैली निकाली। रैली के माध्यम से अफसरों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। मतदान हमारा अधिकार और सभी करें मतदान का संदेश लेकर दुर्ग से भिलाई तक बाइक में घूमें। आईजी रामगोपाल गर्ग ने लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए शपथ भी दिलाई। रैली में दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला भी शामिल हुए।

बता दें दुर्ग में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करते व वोट डालने जागरूक करने के लिए हेलमेट बाईक रैली का आयोजन जिला प्रशासन दुर्ग एवं पुलिस विभाग दुर्ग द्वारा किया गया। बाईक रैली को परिवार चौक से आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी व सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बाईक रैली परिवार चौक से सेक्टर 9, 32 बंगला तिराहा, वाई सेप ब्रिज, मालवीनगर चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, उतई तिराहा, साई द्वार, जेल तिराहा, एमडी बंगला, पंथी चौक, डीपीएस चौक, मिराज तिराहा, सिविक सेन्टर होते वापस परिवार चौक पर समाप्त हुआ। आईजी रामगोपाल गर्ग ने द्वितीय चरण में हुए राजनांदगांव एवं कांकेर के चुनाव में मतो का प्रतिशत बढे होने पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में इसी प्रकार मत प्रतिशत बढाने मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करते हुए अधिक अधिक संख्या में चुनाव शामिल होने आग्रह किया गया। 

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि तृतीय चरण के लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदाता अधिक से अधिक अपने मतो का प्रयोग करे और जिला प्रशासन के 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे बडा पर्व है लोगो अपनी जिम्मेदारी के साथ देश की जिम्मेदारी को समझते हुए वे मतदान करे और दूसरो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतों का प्रतिशत बढे़।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय संजय शर्मा रायपुर द्वारा मत देना एक मतदाता का अधिकार है देशहित में उन्हे मत अवश्य देना चाहिए। इसी प्रकार सडक पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करना उनकी जिम्मेदारी है, ताकि वें स्वयं सुरक्षित रह सके। विगत वर्ष 2023 में छत्तीसगढ में लगभग 6 हजार सडक हादसों में 4 हजार दो पहिया वाहन चालकों की मृत्यु हुई है। इनमें से अधिकांश बिना हेलमेट की वजह से हुए हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करता है तो सडक दुर्घटना में होने वाली मौत को 40 प्रतिशत को कम किया जा सकता है। आज के इस बाईक रैली में जिला प्रशासन दुर्ग एवं पुलिस विभाग दुर्ग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी के साथ यंग इंडिया सामाजिक संस्थान, छत्रपति शिवाजी कॉलेज के छात्र, ट्राफिक वार्डन, एवं आम नागरिक शामिल हुए।

The post दुर्ग पुलिस ने निकाली बाइक रैली, 100 फीसदी मतदान का संकल्प लेकर शहर में घूमे अफसर appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button