*विशेष गहन पुनरीक्षण-डेली बुलेटिन-24 दिसंबर 2025*
कवर्धा, दिसंबर 2025। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 23 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के उपरांत 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति ली जाएगी। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रतिदिन प्राप्त दावा आपत्तियों की जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर की स्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय को राजनीतिक दलों से प्राप्त बुथ लेवल एजेंट की संख्या इस प्रकार है-भारतीय जनता पार्टी से 798 व इंडियन नेशनल कांग्रेस से 870। प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन पहले प्राप्त फार्म 6-जोड़ने के लिए 2440 तथा फार्म 07 – हटाने के लिए 497 आवेदन प्राप्त हुए थे।





