दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में सुकमा में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास की है। हमले में एसडीओपी तोमेश वर्मा घायल हो गए। हमले में घायल एसडीओपी तोमेश वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को दंतेवाड़ा में एसडीओपी तोपेश वर्मा पर अचानक एक युवक ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल तोमेश वर्मा को तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दुर्ग निवासी रविशंकर साहू के रूप में हुई है। रविशंकर दुर्ग से लंबा सफर तय कर दंतेवाड़ा पहुंचा और इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमले के पीछे के कारणों की पड़ताल जारी है।
The post सुकमा के एसडीओपी पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती… आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.


