रायपुर। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी निगरानी एवं अवैध धान पर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को तहसील पलारी एवं भाटापारा में कोचिये से 605 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम लछनपुर में साहेब लाल साहू से 200 बोरी अवैध धान जप्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्दगी में दिया गया।इसीतरह तहसील भाटापारा अंतर्गत ग्राम तरेंगा में बिचौलिया मनोज साहू के गोदाम से 405 कट्टा अवैध धान जप्त कर गोदाम को सील किया गया l
The post धान के अवैध भंडारण पर संयुक्त टीम की कार्यवाही, 605 बोरी धान जब्त appeared first on ShreeKanchanpath.



