नई दिल्लीः कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मौसम का मिजाज अपने अलग-अलग रंग बदलता जा रहा है। कहीं आंधी के साथ बूंदाबांदी ने तापमान में गिरावट की तो कहीं गर्मी होने से लोग पसीने में सराबोर हैं। भारत के कई ऐसे शहर हैं जहां तापमान चालीस डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है, जिससे हर कोई परेशान हैं। दक्षिण भारत में तो गर्म लू के थपेड़ों ने सड़कों पर सन्नाटा ला दिया है।बाइक और स्कूटर से लोग चलना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में तापमान बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कहीं भीषण गर्मी तो कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग क् मुताबिक, एमपी की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। बीते दिन बुधवार को राजधानी भोपाल में बारिश दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में 27 अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। वीरवार को भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में बारिश होने चेतावनी जारी कर दी है।
पूर्वी भारत के अरुणाचल प्रदेश में मामूली बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 से 28 अप्रैल तक छिटपुट बारिश देखने को मिलने की संभावना है। 27 अप्रैल तक मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है।
आईएमडी के अनुसार, बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में नजर आ रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना मौसम केंद्र ने बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, नवादा और शेखपुरा में गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बक्सर, भोजपुर जिले में गर्मी की उम्मीद जताई है।
आगामी 4 दिन बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तमाम हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई गई है। 25-26 अप्रैल के दौरान कर्नाटक के कई जिले लू की चपेट में रहने की संभावना है।